Delhi Mahila Samriddhi Yojana Online Apply 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली 2500 रूपए देने की घोषणा की जिसे महिला समृद्धि योजना के नाम से पहचाना जायेगा जिसके अंतर्गत पात्रता की शर्ते पूरी करके आवेदन करने वाली महिलाओ को प्रति माह 2500 रूपए मिलेंगे, आवदेन प्रक्रिया के हेतु जल्दी ही एक Delhi Mahila Samriddhi Scheme पोर्टल लांच किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी BJP के दिल्ली चुनाव प्रचार के वक़्त इस योजना के बारे में बताया गया था क्योकि दिल्ली महिला सम्मान योजना 2100 रूपए के बजाए इनकी Delhi Mahila Samriddhi Yojana में 2500 रूपए दिए जाएंगे इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए सभी महिलाओ को अपने मोबाइल बैंक खाते से जोड़ना होगा और साथ ही में जल्द ही 2500 दिल्ली स्कीम का पोर्टल लॉच होगा तो महिला समृद्धि योजना ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
दिल्ली की महिलाये जो बीपीएल कार्ड धारक है उन्हें महिला समृद्धि योजना की पहली किश्त मिल जाएंगी |
दिल्ली की इस 2500 वाली स्कीम की शुरुवात आज 8 मार्च 2025 को की जा रही है जिसकी मदद से दिल्ली की स्थायी निवासी महिलाओ को आर्थिक रूप से हर महीने मदद मिलेगी याद रहे जिन भी महिलाओ की साल भर की आय 3 लाख से अधिक होगी उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा हमारे इस लेख में आपको mahila samriddhi yojana delhi online registration, स्टेटस चेक, पात्रता, योजना के लिए जरूरी दस्तावेज तथा इससे जुडी सभी जानकारी दी जाएंगी।
Mahila Samriddhi Yojana Online Apply 2025 कैसे करे?
अगर आप भी Delhi Mahila Samridhi Yojana के लाभार्थी बनाना चाहती है और अब आपको दिल्ली की इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर के आवेदन फॉर्म भरना है तो आप यह काम ऑनलाइन रूप से जल्द ही कर पाएंगे हलाकि अभी सरकार वर्तमान में योजना में पंजीकरण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित कर रही है।
आवेदक की जानकारी और पात्रता का verification सुनिश्चित करने के लिए, पंजीकरण पोर्टल के साथ-साथ एक अलग सॉफ्टवेयर बनाया जाएगा। संभावित लाभार्थियों की पहचान को सुविधाजनक बनाने के लिए, सरकार ने विभिन्न विभागों से प्रासंगिक जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है। एक बार ऑनलाइन पोर्टल शुरू हो जाने के बाद, आवेदक पोर्टल के माध्यम से योजना के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
आपको सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक पोर्टल पर जाना होगा और वहाँ पर New Registration link पर क्लिक करके अपना दस्तावेज अपलोड करना है ताकि आपका उस पर लॉगिन रहे और जैसे ही ऑनलाइन अप्लाई का Delhi Mahila Samriddhi Yojana form लांच होगा आपको उसको भरकर सबमिट करना होगा। |
कृपया लेख को अंत तक पढ़े और नोटिफिकेशन बटन को चालू कर दे ताकि इस लेख के मदद से सबसे पहले आपको ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिय की जानकारी प्राप्त हो
Delhi e-district Portal registration कैसे करें?
दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कृपया नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करें ताकि आप भी दिल्ली मुख्यमंत्री महिला समृद्धि योजना स्कीम का लाभ उठा सके
- सबसे पहले आधिकारिक दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Home/Index.html पर जाएँ
- इसके बाद अब आपको मेनूबार से “Citizen Corner” सेक्शन खोज कर क्लिक करना है
- अब “New User Registration” ऑप्शन पर https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Account/Register.html आपको क्लिक होगा
- अब आपके सामने “Citizen Registration Form” खुलकर आएगा अब Document Type section के अंदर आधार कार्ड चुने, और अपना Aadhar Card number व् document number भर कर submit कर दे
- अब कैप्चा कोड दर्ज करें और जारी रखें बटन पर क्लिक करें। जारी रखें बटन पर क्लिक करने के बाद, अधिक जानकारी के लिए दूसरा पेज आपको फॉर्म जैसा खुल कर दिखाई देगा
- अब अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ पूरा नागरिक रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म भर कर पूरा करे और अपना residential address के साथ एक्टिव मोबाइल नंबर जोड़े
- अब आपको कैप्चा कोड भर के “Continue Registration” बटन पर क्लिक करना है अब आपके नंबर पर एक एक्सेस कोड जाएगा
- न्य पेज खुलकर आपको दिखने लगेगा जिसमे रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करने के लिए एक्सेस कोड को भरना है और पासवर्ड create करना है फिर से आपको कैप्चा कोड भर के “Continue Registration” बटन पर क्लिक करना है
- यह सब पूरा करने के बाद, अब पंजीकरण का अंतिम रजिस्ट्रेशन acknowledgement page खोलें। इस पेज पर, आप आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड दिखेगा
- इसी acknowledgement page पर आपको सबसे ऊपर पर “Print” बटन पर क्लिक करके पेज को प्रिंट करना है और भविष्य में उपयोग के लिए पीडीएफ फाइल को अपने डिवाइस में संभाल सकते हैं।
दिल्ली मुख्यमंत्री महिला समृद्धि योजना ऑनलाइन अप्लाई पात्रता
इन शर्तो का कर ले ठीक से जांच की क्या आप भी eligible है इस 2500 दिल्ली स्कीम का लाभ उठाने के लिए, सबसे पहले हम बताना चाहेंगे की, सिर्फ महिलाओ को ही होगा इस योजना का फायदा ये होंगी आवेदन की शर्त:-
- आवेदक महिला दिल्ली की नागरिक हो
- सरकारी नौकरी या रिटायर्ड कर्मचारी न हो
- महिला BPL या EWS श्रेणी में हो
- परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से 3 लाख हो
- महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच हो
- जो महिला non-tax payers होंगी वो इस योजना के लिए पात्र नहीं है
- महिला अन्य किसी योजना का लाभ न ले रही हो।
Delhi Mahila Samriddhi Yojana Registration दस्तावेज
आपको अगर Mahila Samriddhi Yojana Online Apply करना है तोह अपने पात्रता के साथ निचे दिए दस्तावेजों का भी होना जरूरी है:-
- आधार कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- दिल्ली की निवासी होने का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट नंबर
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- आय का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
महिलाओं के खाते में कैसे आएंगे 2500 रुपये Delhi Samriddhi Yojana वाले
DBT: Direct bank Transfer: दिल्ली सरकार आवेदन की गयी सभी महिलाओ का वेरिफिकेशन करने के बाद पात्र आवेदिका के खाते मे डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 2500 रूपए की पहली क़िस्त उनके खाते मेंजारी कर देंगी पैसा करीब आवेदन जमा होने के 45 दिन के अंदर अंदर में महिलाओ के खाते में भेज दिए जाएंगे।
BJP भारतीय जनता पार्टी की अन्य योजनाए
इन योजनाओ का लाभ राज्य निर्धारित वासी ही सिर्फ ले सकते है, महिला संमृद्धि योजना की तरह ही मोदी सरकार ने अन्य राज्यों के महिला को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए योजनाओ की शुरुवात की है जिनके लिए निचे दिए गए लिंक से आप जानकारी ले सकते है:-
Madhey Pradesh: Ladli Bhena Yojana
Madhey Pradesh: Ladli Laxmi Yojana
Chattisgarh: Mahatari vandana yojana
Mahila Samridhi Yojana Benefits
पात्र महिलाओं को प्रतिमाह ₹2,500 की राशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
Important links
Official website | To be launched |
Registration | Click Here |
FAQ
दिल्ली महिला समृद्धि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
1. दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (https://edistrict.delhigovt.nic.in) पर जाएं।
2. “Citizen Corner” में “New User Registration” पर क्लिक करें।
3. आधार कार्ड नंबर भरें, कैप्चा डालकर “Submit” पर क्लिक करें।
4. व्यक्तिगत जानकारी और मोबाइल नंबर भरकर फॉर्म पूरा करें।
5. कैप्चा डालकर “Continue Registration” पर क्लिक करें और एक्सेस कोड दर्ज करें।
6. पासवर्ड बनाकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
7. रजिस्ट्रेशन पेज को प्रिंट या पीडीएफ में सेव करें।
अब आप महिला समृद्धि योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।