मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2025 Ladli Behna Yojana Online Apply, Form List Status Check

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2025: मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुवात की है जिसके अंतर्गत राज्य के सभी योजना पात्र महिलाओ को हर महीने 1250 रूपए की वित्तीय सहायता मिलेगी यह प्रोसेस DBT माध्यम से होती है लाड़ली योजना का एकमात्र उद्देश्य है की महिलाओं को आर्थिक रूप स्‍वावलम्‍बी बनाना व् महिला एवं स्वस्थ्य बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार करना है।

अगर आप भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाना चाहते है तोह आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2025 online apply का फॉर्म भरना होगा, जैसा की सभी जानते है की हर बार क़िस्त महीने के10 तारीख को ट्रांसफर होती है तो आपको उससे पहले Ladli Behna Yojana Form भरना है 

जब नई सूची जारी होगी तो आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का Status चेक करना होगा इस लेख के अंतर्गत हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से जुड़ी खबरें, Ladli Behna Yojana Online Apply MP Link, Ladli Behna Yojana Login करने का तरीका साथ में नई लिस्ट चेक करने के लिए पात्रता और दस्तावेज भी बताये है।

CM Ladli Behna 2025 Yojana MP Important Links

Online ApplyClick Here
Status CheckClick Here
New Beneficiary List checkClick Here
Ladli Behna Yojana LoginClick Here

Ladli Behna Yojana 23th Installment Kist: 10 April 2025

Ladli Behna Yojana 23th Installment Kist

लाडली बहना योजना 23 वीं क़िस्त: अब तक 1.25 करोड़ से अधिक आवेदकों ने लाडली बहना योजना के लिए आवेदन किया है अगर आप भी लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त लेना चाहते है तो फॉर्म भर के अपनी स्तिथि की जाँच नई सूची में कर के लाभ उठाये 

Ladli Behna Application Procedure- Online Apply And Offline Form Apply 

Ladli Behna Application Procedure

अगर आपको भी ladli behna yojana की हर महीने किस्तों का लाभ उठाना है तो आपको अब ऑनलाइन आवेदन या तो ग्राम पंचायत कार्यालय के अंडर में वार्ड कार्यालय के किर्याकर्तावो से संपर्क कर के फॉर्म प्राप्त करना होगा कोशिश करे की आपका नाम इस बार की Ladli Behna Yojana 23वीं क़िस्त का लाभ लेने की नई सूची में आजाये

Ladli Behna Yojana Form Apply- ऑफलाइन आवेदन 

Ladli Behna Yojana Form

  1. फॉर्म प्राप्त करें – कैंप, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय या आंगनवाड़ी केंद्र से आवेदन फॉर्म लें।
  2. फॉर्म भरें – आवश्यक जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  3. प्रस्तुत करें – भरे हुए फॉर्म को संबंधित केंद्र पर जमा करें।
  4. फोटो और eKYC – आवेदन के समय लाइव फोटो ली जाएगी और eKYC प्रक्रिया पूरी होगी।
  5. रसीद प्राप्त करें – सफल आवेदन के बाद पावती रसीद और ऑनलाइन आवेदन नंबर प्राप्त करें।

नोट: आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।

Ladli Behna Yojana Online Apply

Ladli Behna Yojana Online Apply- ऑनलाइन आवेदन

हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया लागू नहीं की गई है। हालांकि, राज्य की महिलाओं को कुछ समय इंतजार करना होगा ताकि Ladli Behna Yojana Maharashtra Online Apply का फॉर्म जल्द ही उपलब्ध कराया जा सके।

Ladli Behna Yojana Status- 2025 की नई सूची जाँच प्रक्रिया

अगर आपने लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरा है और 2025 की नई सूची में अपनी आवेदन स्थिति जांचना चाहते हैं, तो नीचे दी गई सरल प्रक्रिया को अपनाएं:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – cmladlibahna.mp.gov.in ओपन करें।
Ladli Behna Yojana Status

2. सही विकल्प चुनें – नेविगेशन बार से ‘Application and Payment Status’ पर क्लिक करें।

    Ladli Behna Yojana Login

    3. आवेदन विवरण दर्ज करें – अपना लाड़ली बहना आवेदन नंबर या समग्र आईडी दर्ज करें।

    4. कैप्चा भरें और OTP भेजें – सही कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

    5. OTP दर्ज कर सर्च करें – रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालकर ‘Search’ बटन दबाएं।

      आवेदन अब आपकी स्वीकृत या अस्वीकृत स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके अलावा, आप Ladli Behna Payment Status Check भी जांच सकते हैं, जिसमें अब तक किए गए सभी लेन-देन का विवरण उपलब्ध होगा।

      मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के मुख्य लाभ- Benefit

      मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

      Ladli Behna Yojana- दस्तावेज 

      • समग्र परिवार / सदस्य आई.डी. समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी
      • आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
      • मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर

      CM Ladli Behna Yojana Eligibility- पात्रता

      लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता शर्तें पूरी होनी चाहिए:

      • आवेदन करने वाली महिला होनी चाहिए।
      • वह विवाहित होनी चाहिए (विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्त महिलाएं भी पात्र हैं)।
      • महिला को मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
      • उसकी आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
      • परिवार की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      • परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
      • परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए।
      • चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) परिवार के पास नहीं होना चाहिए।
      • परिवार का कोई भी सदस्य सांसद, विधायक या किसी सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए।
      • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
      • आवेदक किसी स्कूल या कॉलेज में नहीं होना चाहिए।

      Ladli Behna Yojana Last Date- अंतिम सूची-

      Ladli Behna Yojana Last Date

      लाड़ली बहना योजना के लिए अपात्रता मानदंड

      निम्नलिखित श्रेणियों में आने वाली महिलाएं इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी:

      1. जिनकी स्वयं या परिवार की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से अधिक हो।
      2. जिनका स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
      3. जिनका स्वयं या परिवार का कोई सदस्य केंद्र या राज्य सरकार के विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय में नियमित, स्थायी या संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत हो या सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
      4. जो स्वयं किसी सरकारी योजना के तहत प्रतिमाह ₹1250 या उससे अधिक की सहायता प्राप्त कर रही हो।
      5. जिनका स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान या पूर्व सांसद/विधायक हो।
      6. जिनका स्वयं या परिवार का कोई सदस्य सरकार द्वारा चयनित/ मनोनीत बोर्ड, निगम, मंडल, उपक्रम का अध्यक्ष, संचालक या सदस्य हो।
      7. जिनका स्वयं या परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
      8. जिनका स्वयं या परिवार के सदस्यों के नाम पर पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) हो।

      Leave a Comment