Kalia Yojana Status Check 2025: नमस्कार दोस्तों सभी ओड़िसा के निवासी के लिए राज्य सरकार ने कालिया योजना की शुरुवात की है जिसका अभी तक 1272 लाख लोग लाभार्थियों बन चुके है इन सभी के खाते में कुल 78226 करोड़ रुपये वितरित कर दिए गए है इस योजना एक उद्देश्य मुख्यत भूमिहीन कृषि मजदूरों और कमजोर कृषि परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है
अगर आपने भी मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी के द्वारा चलाई गयी इस योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा किया होगा तोह आप सबके लिए एक बड़ी ही खुसखबरी की बात है कालिया योजना 2025 का पैसा जारी करना शुरू हो गया है जैसा की आप सबको पता होगा की इसका पैसा अक्सर रबी और खरीफ फसल सत्रों के दौरान दिए जाते है
अगर आप भी कालिया योजना का स्टेटस चेक करना चाहते हो और इस योजना के पैसे हासिल करना चाहते हो तोह ये लेख आपके लिए काफी मददगार होगा इस आर्टिकल में आपको Kalia Yojana status check की पूरी जानकारी विस्तार में बताई है इसके साथ ही आपको इस लेख के अंत में इंपॉर्टेंट लिंक भी दिए गए है जो आपको स्तिथि देखने में मदद करेंगे।
Kalia Yojana Status Check 2025 कैसे करें?
अगर आप भी कालिया योजना आवेदन की स्थिति की जाँच करना चाहते है तोह निचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे:-
- सबसे पहले आपको कालिया पोर्टल की आधिकारिक kaliaportal.odisha.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपको यहां पर Track Your Application ऑप्शन देखेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा
- अब इसके बाद आगे बढ़ने के लिए आपको अपने आधार नंबर, टोकन नंबर दर्ज करना होगा
- आपके विवरण दर्ज करने के बाद आपको show बटन पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने आपकी स्थिति दिखने लग जायेगी की आपका आवेदन फॉर्म approved, pending, or rejected हुआ है
Kalia Yojana Helpline Number
अगर आपको आवेदन फॉर्म की स्तिथि देखने में कोई परेशानी हो रही है तोह सहायता के लिए, आप kalia yojana हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं:
सामान्य समस्याएँ और समाधान
- दर्ज की गई सभी जानकारी को दोबारा जाँच लें त्रुटियों के कारण देरी या अस्वीकृति हो सकती है।
- यह वेबसाइट रखरखाव के कारण हो सकता है। बाद में जाँच करने या सहायता से संपर्क करने का प्रयास करें।
- यदि अस्वीकार कर दिया जाता है, तो दिए गए कारणों को ध्यान से पढ़ें। आप आवश्यकतानुसार पुनः आवेदन कर सकते हैं या जानकारी को सही कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- Kalia Yojana New List 2025
यह भी पढ़े- Kalia Yojana next installment date 2025
यह भी पढ़े- Kalia Yojana Online Apply 2025
Kalia Yojana Status Check 2025 पात्रता
इस कालिया योजना में आवेदन करने से पहले आप इस पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा
- ओडिशा के स्थायी निवासी
- छोटे और कम जमीन वाले किसान
- भूमिहीन कृषि परिवार
- मजदूर जिसके पास जमीन न हो
- सरकारी कर्मचारी व बड़े किसान अयोग्य हैं
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से जुड़े नहीं होने चाहिए
Important Link:
Official website | Click Here |
Status Check | Click Here |
Kalia Yojana Status Check 2025 दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- भूमि रिकॉर्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड / आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर