PM Internship Scheme 2025: भारत के सभी युवावो के लिए गवरन्मेंट ने PM इंटर्नशिप स्कीम को शुरू किया है जिसमें सभी नौजवान को हिस्सा लेना चाहिए पीएम इंटर्नशिप स्कीम के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है जों भी इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करना चाहता हो वो मार्च खत्म होने से पहले फॉर्म भर दे क्योंकि 12 मार्च को जो PM Internship Scheme 2025 Registration Last Date थी उसे बढ़ा के अब 31 मार्च कर दी गयी है ताकि सभी इच्छुक उम्मीदवार को इस योजना के मदद से रोजगार मिल सके
Prime Ministers Internship Scheme 2025 (Phase-2) के अंतर्गत केंद्र सरकार की यह पहल युवा उम्मीदवारों को भारत की बड़ी 500 कंपनियों के साथ paid internship इच्छुक उम्मीदवारों को दिलाये जो भी इस स्कीम की पात्रता के शर्तो को पूर्ण करेगा वो इसका लाभ उठा पायेगा और कोशिश करे की अंतिम तिथि के नजदीक आने से पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर दे क्योंकि अंतिम समय में ऑफिसियल वेबसाइट पर हाई ट्रैफिक के कारण कई दिक्क़ते झेलने को मिलती है
PM Internship Scheme 2025 Registration
पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminturnship.mca.gov.in पर जाएं
- इसके बाद आपको “Register” लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए personal और educational details को complete करना होगा
- अब यह करने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों का अपलोड करना है जिसमे Aadhaar card, educational certificates, और एक passport-sized photograph होना जरूरी है
- जब आप सभी जानकारी को फॉर्म में भर लो तब आपको submit बटन दबाना है जिससे एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जाए
- अब आपको confirmation slip मिल जाएगा जिसको आपको भविष्य के इस्तेमाल के लिए उसे SAVE कर के रख लेना है और साथ ही डाउनलोड भी करना है
PMIS Important Dates:

- Application Start Date: 12th October 2024
- Application End Date: 31st March 2025
Prime Minister Internship Scheme 2025 Overview
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025 एक पहल है जिसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को आकार देना और उन्हें कॉर्पोरेट जगत की गतिशील प्रकृति के लिए तैयार करना है नीचे दी गई टेबल में PM Internship Scheme 2025 overview देखें।

Organization | कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय |
Post | Apprentice |
Vacancies | 1,25,000 |
Online apply Start date | 12 अक्टूबर 2024 |
Online apply last date | 31 मार्च 2025 |
Online Registration link | Click Here |
Stipend | ₹5000/- प्रति माह, ₹6,000/-one time लाभ के साथ |
Age Limit | 21 Years -minimum age |
24 Years-maximum age | |
Apprentice Duration | 12 Months |
Educational Qualification | 10th, 12th, ITI, Polytechnic, Diploma OR Graduate |
PM Internship Scheme Eligibility Criteria 2025- पात्रता
योजना के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी:
- आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- उम्मीदवार पूर्णकालिक रूप से कार्यरत नहीं होना चाहिए या पूर्णकालिक शैक्षणिक कार्यक्रम में नामांकित नहीं होना चाहिए।
- ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र पात्र हैं।
- आधार कार्ड अनिवार्य है।
- उम्मीदवार के पास आवेदन के दौरान अपलोड करने के लिए वैध शैक्षिक दस्तावेज और पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए।
PM Internship Scheme Required Documents for the Online Apply 2025
- Aadhaar Card (Mandatory)
- Educational Certificates
- Passport-Sized Photograph
Benefits of PM Paid Internship Scheme

- Paid Internship: चयनित उम्मीदवारों को ₹5,000/माह मिलते हैं। इसमें से ₹4,500 केंद्र सरकार द्वारा और ₹500 कंपनी द्वारा CSR फंड के माध्यम से दिए जाते हैं।
- Top Company Placement: भारत की top 500 कंपनियों में इंटर्नशिप की पेशकश की जाती है।
- Widespread Reach: राष्ट्रव्यापी कवरेज सुनिश्चित करते हुए 730 जिलों में इंटर्नशिप की पेशकश की जाएगी।
- Skill Development: उद्योग का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और रोजगार क्षमता में सुधार करने का अवसर।